जब कोई दिल तोड़ता है तो........
क्या हुआ अगर किसी ने तेरा दिल तोड़ा है।
दिल ही टूटा है न तुझे कहाँ तोडा है ,
तो तु क्या थोड़ी टूटी हुयी सी , थोड़ी ही सही लेकिन सच्ची सी स्माइल के साथ ,
उन लोगो के लिए नई जी सकती जिन्होंने तुझसे रिश्ता जोड़ा है।
हाँ माना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन तो नहीं है न,
इतना सब होने के बाद भी, तू नहीं टूटी है,
शायद तेरी किस्मत में कुछ अच्छा ही होने वाला होगा तभी तो खुदा ने जिन्दा छोड़ा है।
तू हर बार सारी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ी है ,
तो उस एक शक्स वजह से हार मान जाएगी जिसने तुझे कहीं का नहीं छोड़ा है।
उस हर रिश्ते के लिए तुझे आगे बढ़ना होगा,
जिसने बचपन से तेरा हौसला बढ़ाया है और हर मुश्किल में तुझसे रिश्ता बनाये रखा है।