Friday, July 26, 2019

BEROJGARI.......

मैं एक हाउस वाइफ के साथ साथ एक बेरोजगार महिला भी हूँ।  मेरे सास ससुर ये सोचे थे कि पढ़ी लिखी लड़की मांगेंगे तो दोनों मिलकर पैसे कमाएंगे तो जीवन आसान हो जायेगा लेकिन मुश्किल तो कम होने के बजाय और बढ़ गयी मेरे पति भी अच्छी जॉब की तलाश में हैं और मैं भी। क्या करें समझ नहीं आता अब तो घर वाले भी ताने देने लगें हैं इतना पढ़े लिखे होने के बाद घर पर पड़े रहते हो लेकिन करें भी तो क्या करें ??? प्राइवेट सेक्टर्स में पेमेंट और सिक्योरिटी की टेंशन है फिर भी वहां भी जॉब नहीं है और गोवेर्मेंट का तो पूछना ही क्या हाल बेहाल है इतना कॉम्पिटिशन है समझ नहीं आता इतने बेरोजगार युआ आखिर करेंगे क्या। मैं भी कबसे तयारी कर रही हूँ लेकिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि सिलेक्शन हो नहीं पाता। हर बार हाथ आती है तो सिर्फ निराशा और कुछ नहीं। फिर भी कोशीश जारी है क्यूंकि मोटिवेशन मिलता है कि कोशिश करने वालों की कभि हार नहीं होती।  अब तो यही सोचकर मेहनत करते हाँ कि बच्चो के आते तक तो जॉब लगा ही लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds

  🪙 Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds Kaunsa Gold Investment Option Aapke Liye Best Hai? India me gold sirf ek investment nahi...