बेटी का अपनी माँ के लिए मेसेज.........
तू हमेशा खुश रहा कर , मैं तो ठीक हूँ मेरे हाल में।
पर जितना प्यार तू किया करती हैं न माँ, उतना कोई न करता ससुराल में।
जो भी चीज अच्छी लगा करती वो हमेशा बना बना के खिला देती।
तूने खाना बनाना तो सीखा दिया माँ, पर तेरे बिना खाना, खाना तो सीखा देती।
मानती हूँ मैं तुझे परेशान किया करती थी, पर इतनी बुरी तो नहीं हूँ न माँ।
तेरे पास थी तो चुप करा देती थी तू, यहाँ तो छुप छुप के पड़ता है रोना माँ।
किससे करूँ ये मन की बात , कोई गले लगाने वाला भी तो हो।
रूठूँ भी तो किससे रूठूँ , कोई मनाने वाला भी तो हो।
पर कमजोर नहीं हूँ माँ मैं , बस तेरी यादों को लपेटी हूँ।
चल छोड़ इन बातो को तू हस के दिखा , क्यूंकि मैं तेरी लाड़ली बेटी हूँ।
मैं तेरी लाड़ली बेटी हूँ,, ........
I MISS YOU MAA