Showing posts with label Enjoy your life. Show all posts
Showing posts with label Enjoy your life. Show all posts

Thursday, October 15, 2020

Real Life .....

 ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती नहीं

 

 

 ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती तो नहीं हैं ।

बहुत सी बांधाओ और  तकलीफों  को पार करके इन्सान खुद को तरासता है। 

और इसमें भागिदार होते हैं वो लोग , जो बार बार हमे निचे गिराते हैं। 

लेकिन वो क्या जाने की कामयाब ज़िंदगी के पीछे पहला हक़ तो उनका ही होता है। 

फिर भी ,   हमे उनकी  बातों से तकलीफ तो होती ही है,,,

क्यूंकि उनमे अपने ही तो शामिल  होते हैं। 

लेकिन  मंज़िल पाना है  बातों को सुनकर आगे बढ़ना होता है। 

क्यूंकि जब हम कामयाब होते हैं तो पहला सज़दा उन अपनों का ही तो होता है। 

ज़िंदगी बहुत हसींन  है दोस्तों, 

प्यार से जियोगे तो आसान होगी और नफरत से  जियोगे तो जीना मुश्किल हो जाता है।


 

 

 

 

Monday, September 30, 2019

SECRET OF HAPPY LIFE

लाइफ में खुश रहने के कुछ टिप्स :-

मेरे हिसाब से जब भी गुस्सा आये थोड़ा सा हंस लीजिये आधी प्रॉब्लम तो ऐसे ही दूर हो जाएगी मेरा आजमाया हुआ नुश्खा है आप लोग पे भी काम करेगा।जब भी कोई कुछ बकवास करे उसका जवाब हंसकर और प्यार से दीजिये, देख लीजियेगा वो आपसे हार मान जायेगा।  हर केस में ये चीज काम नहीं आती आप समझ गए होंगे 😆😆

जीवन का कोई भरोसा नहीं है दोस्तों इसलिए खुश रहो, अपना ख्याल रखो और हल्के फुल्के जिओ ज्यादा टेंशन से कुछ नहीं होता उल्टा हाइपर टेंशन की बीमारी हो जाती है।  

 

Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds

  🪙 Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds Kaunsa Gold Investment Option Aapke Liye Best Hai? India me gold sirf ek investment nahi...