Showing posts with label all humans are not a same. Show all posts
Showing posts with label all humans are not a same. Show all posts

Saturday, October 5, 2019

strangers......

My Experience.....

 एक बार की बात है मैं अपनी फ्रेंड को एग्जाम दिलाने लेकर गयी थी। उन दिनों  मैं भोपाल में थी। बारिश बहुत तेज हो यही थी ,और उसी दिन मेरे जीजाजी भी भोपाल आये थे उनसे भी मिलना था।  तो  फ्रेंड को एग्जाम सेंटर पहुंचा दी उसके बाद वहां से पैदल आ रही थी।  क्यूंकि वो कॉलेज बहुत दूर था अंदर में न तो ऑटो आती थी न कोई और साधन था।  मेरे खयाल से डेढ़ से दो किलोमीटर की दुरी होनी चाइये। कुछ दूर पैदल चलने के बाद उसी कॉलेज की फैकल्टी ने मुझे लिफ्ट दी मैं मेन रोड पहुंची और बस स्टॉप पर खड़ी थी बस का वेट कर रही थी तभी एक बाइक मेरे पास आकर रुकी कोई लड़का था।  मुझसे पूछा मैं सामने तक जा रहा हूँ चलोगी क्या ? कुछ देर सोचने के बाद मैंने हाँ कर दी और उसके साथ बैठी ,रस्ते में उससे काफी बातें हुयी।  उसने बताया कि वो भोपाल की जानी मानी कंपनी 'भेल' में जॉब करता है। काफी इंटरेस्टिंग बंदा था। उसने मुझे वहां तक छोड़ा जहाँ मेरे जीजाजी  से मिलने जाना था।  उस इन्शान का चेहरा मैंने नहीं देखा क्यूंकि उसने हेलमेट पहन रखा था. लेकिन वो मुझे हमेशा याद रहेगा।  कुछ अजनबी ऐसे होते हैं जिनको हम  जानते नहीं , पहचानते नहीं फिर भी हमेशा याद रहते हैं वो उनमे से था। ........ आज कल  की दुनियां में ऐसे अच्छे अजनबी भी होते है.......

Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds

  🪙 Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds Kaunsa Gold Investment Option Aapke Liye Best Hai? India me gold sirf ek investment nahi...