Monday, June 29, 2020

TRUE RELATIONSHIP

              सच्चा रिश्ता क्या है ....... ?
आजकल सच्चे रिश्ते मिलना मुश्किल है मैं तो कहूँगी कि माँ बाप से जो रिश्ता है वो सच्चा है बाकि सब मतलब के रिश्ते हैं।  अब सवाल ये उठता है कि क्या सब रिश्ते ऐसे मतलब के होते हैं...... ? मेरा जवाब है बिल्कुल नही बहुत लोगों के भाई बहन बहुत प्यारे होते हैं तो कुछ लोगों के दोस्त बहुत अच्छे और सच्चे होते हैं।  
                           एक सच्चे रिश्ते को पहचानने का सबसे अच्छा मौका अपना बुरा वक्त होता है। आपके बुरे वक्त में जो आपकी हिम्मत बनके खड़ा रह गया उस रिश्ते को कभी खोना नहीं चाहिए। 
                           अब सबसे बड़ी बात ये आती है कि क्या रिश्ता सिर्फ सामने वाला आपसे निभाएगा.....? बिल्कुल भी नहीं दोस्तों क्यूंकि रिश्ते दोनों तरफ से निभाए जाते हैं तभी तो वो मजबूत बनते हैं।  
                           आजकल के बिजी सेडुल में हम वक्त नहीं निकल पाते लेकिन अब से अपनी हैबिट चेंज कर दीजिये। जितना वक्त आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में ख़राब करते हैं उसमे किसी अपने से बात कर लीजिये यकीं मानिये बहुत अच्छा फील होगा। 
                           जीवन ऐसा हो गया है कि जिन्दा इन्सान कि कोई वैल्यू नहीं है जब इन्सान मर जाता है तो सब याद करते हैं इसलिए आप ऐसे मत बनिए हर रिश्ते की क़द्र कीजिये अपनों को संभालकर रखिये यार क्यूंकि जब कोई अपना चला जाता है तो बहुत तकलीफ होती है। 

Monday, June 8, 2020

Feelings Of Daughter......

बेटी का अपनी माँ के लिए मेसेज.........

तू हमेशा खुश रहा कर , मैं तो ठीक हूँ मेरे हाल में।
पर जितना प्यार तू किया करती हैं न माँ, उतना कोई न करता ससुराल में। 
जो भी चीज अच्छी लगा करती वो हमेशा बना बना के खिला देती।
तूने खाना बनाना तो सीखा दिया माँ, पर तेरे बिना खाना, खाना तो सीखा देती।
मानती हूँ मैं तुझे परेशान किया करती थी, पर इतनी बुरी तो नहीं हूँ न माँ। 
तेरे पास थी तो चुप करा देती थी तू, यहाँ तो छुप छुप के पड़ता है रोना माँ।
किससे करूँ ये मन की बात , कोई गले लगाने वाला भी तो हो। 
रूठूँ  भी तो किससे रूठूँ , कोई मनाने वाला भी तो हो।
पर कमजोर नहीं हूँ माँ मैं , बस तेरी यादों को लपेटी हूँ।
चल छोड़ इन बातो को तू हस के दिखा , क्यूंकि मैं तेरी लाड़ली बेटी हूँ। 
मैं तेरी लाड़ली बेटी हूँ,,   ........ 

                                             I MISS YOU MAA

Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments)

  📊 Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments) 📌 भूमिका: Aaj ke digital zamane me jab har koi mutual fu...