Thursday, October 15, 2020

Great Motivation for Us......

 कम बोलो ज्यादा करो........ 

 ये दुनिया बहुत अजीब है बुरा करो तो भी बात बनाती है और अच्छा करो तो भी बात  बनाती है। 

इसलिए करो वही जो बात आपके मन  को भाति है। 

इन  दुनियां वालों की चिंता में अपना कीमती समय न गवाना,

क्यूंकि ये तो आपकी बुराई करने के लिए हमेशा आपके साथ ही है। 

लेकिन ये वक्त हमेशा साथ नहीं रहेगा ,

हर समय के हर पल का एक सही उपयोग कर , दुनियां को दिखा कि तू क्या है। 

तेरी औकात क्या है और तू कितनी सुपर है। 

तेरी बराबरी  यहां कोई नहीं कर सकता , 

तू अपने विचारों को सही मायने दे , अपन अंदर की आग को सहीं कामो में जला। 

क्या हुआ अगर तुझे कुछ भी परफेक्ट नहीं मिला ,तू अपनी  कोशिशों से सब कुछ परफेक्ट बना। 

क्यूंकि लोग ये याद नहीं रखेंगे कि उन्होंने क्या किया , लेकिन ये जरूर याद रखेंगे कि तूने क्या किया। 

लोगों को ये याद न दिला कि उन्होंने तेरे साथ क्या किया , खुद को इतना मजबूत बनाके साबित कर की क्या करना था और क्या किया। .. 

अपने अंदर जो गुस्सा है उसे शांत कर ,

और खुद को एक नयी दिशा दे सब कुछ भूलकर। 

कब तक रोती  रहेगी कि तेरे साथ गलत हुआ , ये वक्त निकलता जा रहा है तू  कुछ  तो अलग  कर। 

तू सब कुछ कर  सकती है क्यूंकि तेरे जितनी ताकत किसी में नहीं है।.. 



No comments:

Post a Comment

Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments)

  📊 Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments) 📌 भूमिका: Aaj ke digital zamane me jab har koi mutual fu...