Saturday, July 9, 2022

अजनबी रिश्ता

अजनबी  रिश्ता  




पता नहीं कोई हमारी लाइफ में इतना खाश कैसे हो जाता है 
उसकी मुस्कराहट से हमारा दिल खुश हो जाता है और उसकी उदाशी हमें बेचैन कर देती है 
कुछ खाश रिश्ता नहीं होता उससे हमारा फिर भी वो बहुत अपना सा लगता है 
उसकी हर छोटी छोटी ख्वाइशों का ख्याल हमें रहने लगता है 
हम कितने भी लापरवाह क्यों न  हों उसका ख्याल हमे अच्छे से होता है
उसकी मौजूदगी हममे एक ताज़गी सी ला देती है 
और न देखें उनको हमारी आखें तो दिल बेचैन सा हो जाता है 
हाय ये  अजनबी सा रिश्ता बहुत प्यारा सा लगता है 
इसका अहसास हमारे जीवन में घुलकर दिल को एक राह्त पहुंचता है 
फिर दिल उससे हमेशा जुड़े रहना चाहता है......... 


No comments:

Post a Comment

Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds

  🪙 Gold vs Digital Gold vs Sovereign Gold Bonds Kaunsa Gold Investment Option Aapke Liye Best Hai? India me gold sirf ek investment nahi...