Saturday, July 9, 2022

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़


कैसे कहूं कि तुझसे कितना ........ मुझे 

अब इस खाली जगह में क्या लिखू अब तू ही बता दे मुझे। . ?

इश्क लिखूं मोहब्बत लिखूं , दोस्ती लिखूं या प्यार लिंखूं या लिखू दीवानगी 

तू जो नाम  देगा इस रिश्ते को वो मंज़ूर होगा मुझे 

हालातों का मारा और लोगो का सताया हुआ दिल है तेरा,,

एक बार भरोसा करके दिल अपना सौंपकर राज़दार बना ले मुझे 

वादा करते है कभी  निराश नहीं करेंगे 

खुद भी टूट गए तो भी जोड़े रखेंगे तुझे।।।।

ये रिश्ता जुड़ा है तो आखरी साँस तक रहेगा,

न भी मिल पाया कोई नाम तो भी कसूरवार नहीं समझेंगे तुझे।।। 

अजनबी रिश्ता

अजनबी  रिश्ता  




पता नहीं कोई हमारी लाइफ में इतना खाश कैसे हो जाता है 
उसकी मुस्कराहट से हमारा दिल खुश हो जाता है और उसकी उदाशी हमें बेचैन कर देती है 
कुछ खाश रिश्ता नहीं होता उससे हमारा फिर भी वो बहुत अपना सा लगता है 
उसकी हर छोटी छोटी ख्वाइशों का ख्याल हमें रहने लगता है 
हम कितने भी लापरवाह क्यों न  हों उसका ख्याल हमे अच्छे से होता है
उसकी मौजूदगी हममे एक ताज़गी सी ला देती है 
और न देखें उनको हमारी आखें तो दिल बेचैन सा हो जाता है 
हाय ये  अजनबी सा रिश्ता बहुत प्यारा सा लगता है 
इसका अहसास हमारे जीवन में घुलकर दिल को एक राह्त पहुंचता है 
फिर दिल उससे हमेशा जुड़े रहना चाहता है......... 


Special lines for Someone Special

टैग अन्य स्पेशल persion  इन योर लाइफ 


 जब देखती है आपकी नज़रें मुझे, 

अंदर एक हलचल सी होती है .....

आपका नाम सुनते ही चेहरे पर, 

एक खिली खिली सी स्माइल आ जाती है.......  

लाख कोशिश करूँ आपको नज़र अंदाज करने की,, 

 लेकिन  मेरी नज़रें सिर्फ आप पे टिकी होती है। .. 

ये जो भी है कुछ दिन का अट्रैक्शन है या

आपसे कोई स्पेशल कनेक्शन है नहीं पता, 

पर जो भी है बेहिसाब सा है , 

और आप जब भी आस पास होते है न तो दिल में एक अलग ही खुशी होती है.....  

Romantic Shayri

१) आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती 

उसे देख के  ही दिल में राहत हो जाती है 

कैसे भूल सकता है कोई किसीको,

जब किसीको किसी की आदत हो जाती है 

मोहब्बत कुछ इस कदर हो जाती है उससे, 

कि रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है।  


२ ) इश्क तो मेरा महफूज़ है तुझमे...... 

जिस्म अलग है पर रूह है तुझमे। ...... 

यादें और शमा भरी है इस दिल में 

बस तू है........ तू है .... और सिर्फ तू ही मुझमें  

Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments)

  📊 Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments) 📌 भूमिका: Aaj ke digital zamane me jab har koi mutual fu...