"Infinite Insights" is simply a blog that digs deep into knowledge about an incredibly wide range of topics, from state-of-the-art matters in technological and scientific nature to philosophy, culture, and personal development areas. It inspires the curiosity of readers and fosters a lifelong learning spirit since it aims to provide stimulating analysis and original perspectives.
Saturday, July 9, 2022
अजनबी रिश्ता
Special lines for Someone Special
टैग अन्य स्पेशल persion इन योर लाइफ
जब देखती है आपकी नज़रें मुझे,
अंदर एक हलचल सी होती है .....
आपका नाम सुनते ही चेहरे पर,
एक खिली खिली सी स्माइल आ जाती है.......
लाख कोशिश करूँ आपको नज़र अंदाज करने की,,
लेकिन मेरी नज़रें सिर्फ आप पे टिकी होती है। ..
ये जो भी है कुछ दिन का अट्रैक्शन है या
आपसे कोई स्पेशल कनेक्शन है नहीं पता,
पर जो भी है बेहिसाब सा है ,
और आप जब भी आस पास होते है न तो दिल में एक अलग ही खुशी होती है.....
Romantic Shayri
१) आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती
उसे देख के ही दिल में राहत हो जाती है
कैसे भूल सकता है कोई किसीको,
जब किसीको किसी की आदत हो जाती है
मोहब्बत कुछ इस कदर हो जाती है उससे,
कि रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है।
२ ) इश्क तो मेरा महफूज़ है तुझमे......
जिस्म अलग है पर रूह है तुझमे। ......
यादें और शमा भरी है इस दिल में
बस तू है........ तू है .... और सिर्फ तू ही मुझमें
Tuesday, February 16, 2021
dil toote to har nahin manni chaiye...
जब कोई दिल तोड़ता है तो........
क्या हुआ अगर किसी ने तेरा दिल तोड़ा है।
दिल ही टूटा है न तुझे कहाँ तोडा है ,
तो तु क्या थोड़ी टूटी हुयी सी , थोड़ी ही सही लेकिन सच्ची सी स्माइल के साथ ,
उन लोगो के लिए नई जी सकती जिन्होंने तुझसे रिश्ता जोड़ा है।
हाँ माना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन तो नहीं है न,
इतना सब होने के बाद भी, तू नहीं टूटी है,
शायद तेरी किस्मत में कुछ अच्छा ही होने वाला होगा तभी तो खुदा ने जिन्दा छोड़ा है।
तू हर बार सारी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ी है ,
तो उस एक शक्स वजह से हार मान जाएगी जिसने तुझे कहीं का नहीं छोड़ा है।
उस हर रिश्ते के लिए तुझे आगे बढ़ना होगा,
जिसने बचपन से तेरा हौसला बढ़ाया है और हर मुश्किल में तुझसे रिश्ता बनाये रखा है।
Tuesday, November 3, 2020
तू आज की वीरबाला है
नारी जीवन
मैंने खुद से कुछ लिखने की कोशिश की है कोई ग़लतीहुई हो तोमाफी चाहती हूँ.........
माँ की कोख से लेकर कब्र तक का ये तेरा संघर्ष कितना निराला है।
लेकिन तू आज की अबला नहीं तू आज की वीरबाला है।
जन्म लिया बड़ी हुयी नाम पिता का ऊँचा किया
लेकिन जब वक्त आया हक़ का तो बेटे को हक़दार किया।
फिर भी बिना हक़ के तूने दो घरों का मान बढ़ाया है...
तू आज की अबला नहीं तू आज की वीरबाला है।
बेटी बनी , बहन बनी, और बनी तू मासी,
और वक्त आया तो बीवी बनी , बहु बनी ,माँ बनी और बनी दादी नानी।
बेटी से नानी तक का तेरा ये सफर कितना निराला होता है,
लेकिन जब बात आती है खुद की ख़ुशी की तो हर रिश्ता खोखला होता है।
हर किसी की ख़ुशी में ग़म में तू सरिक हुयी हर किसीको मुसीबतों से बचाया है,
लेकिन तेरी ख़ुशी , और ग़म और मुसीबतों का हर किसी ने फायदा उठाया है।
लेकिन तू निडर होकर आगे बढ़ी और हर मुसीबत को पछाड़ा है ,
क्यूंकि तू अबला नहीं आज की वीरबाला है। ...
Thursday, October 15, 2020
नारी जीवन
नारी जीवन
आज फिर से मैं तन्हा हूँ ,
आज फिर से ये दिल हताश है ???
पता नहीं क्यों. . ???
शायद आज किसी ने कुछ बोला नहीं ,
इसलिए दिल उदाश है। ....
जो मेरे अपने हैं उन्हें मेरी फिक्र है ,
जिन्हें मैं अपना मानकर आयी हूँ वो उनके अपनों में खुश हैं।
ये अपने और बेगाने का चक्कर पता नहीं कहाँ से आया ,,
यदि आया है तो इसमें भी होगा कुछ नया।
मेरे अपने सोचते हैं कि वो अपने घर में अपनों के साथ खुश है,
और मैं अभी तक पता लगाने में असमर्थ हूँ कि कौन बेगाने और कौन अपने खास हैं।
नारी जीवन भी बड़ा अजीब है ,
खुश नहीं भी हो तो भी माँ पूछे तो बोलना पड़ता है .......
माँ मेरा जीवन बहुत खुशहाल है......
Great Motivation for Us......
कम बोलो ज्यादा करो........
ये दुनिया बहुत अजीब है बुरा करो तो भी बात बनाती है और अच्छा करो तो भी बात बनाती है।
इसलिए करो वही जो बात आपके मन को भाति है।
इन दुनियां वालों की चिंता में अपना कीमती समय न गवाना,
क्यूंकि ये तो आपकी बुराई करने के लिए हमेशा आपके साथ ही है।
लेकिन ये वक्त हमेशा साथ नहीं रहेगा ,
हर समय के हर पल का एक सही उपयोग कर , दुनियां को दिखा कि तू क्या है।
तेरी औकात क्या है और तू कितनी सुपर है।
तेरी बराबरी यहां कोई नहीं कर सकता ,
तू अपने विचारों को सही मायने दे , अपन अंदर की आग को सहीं कामो में जला।
क्या हुआ अगर तुझे कुछ भी परफेक्ट नहीं मिला ,तू अपनी कोशिशों से सब कुछ परफेक्ट बना।
क्यूंकि लोग ये याद नहीं रखेंगे कि उन्होंने क्या किया , लेकिन ये जरूर याद रखेंगे कि तूने क्या किया।
लोगों को ये याद न दिला कि उन्होंने तेरे साथ क्या किया , खुद को इतना मजबूत बनाके साबित कर की क्या करना था और क्या किया। ..
अपने अंदर जो गुस्सा है उसे शांत कर ,
और खुद को एक नयी दिशा दे सब कुछ भूलकर।
कब तक रोती रहेगी कि तेरे साथ गलत हुआ , ये वक्त निकलता जा रहा है तू कुछ तो अलग कर।
तू सब कुछ कर सकती है क्यूंकि तेरे जितनी ताकत किसी में नहीं है।..
Real Life .....
ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती नहीं
ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती तो नहीं हैं ।
बहुत सी बांधाओ और तकलीफों को पार करके इन्सान खुद को तरासता है।
और इसमें भागिदार होते हैं वो लोग , जो बार बार हमे निचे गिराते हैं।
लेकिन वो क्या जाने की कामयाब ज़िंदगी के पीछे पहला हक़ तो उनका ही होता है।
फिर भी , हमे उनकी बातों से तकलीफ तो होती ही है,,,
क्यूंकि उनमे अपने ही तो शामिल होते हैं।
लेकिन मंज़िल पाना है बातों को सुनकर आगे बढ़ना होता है।
क्यूंकि जब हम कामयाब होते हैं तो पहला सज़दा उन अपनों का ही तो होता है।
ज़िंदगी बहुत हसींन है दोस्तों,
प्यार से जियोगे तो आसान होगी और नफरत से जियोगे तो जीना मुश्किल हो जाता है।
Monday, June 29, 2020
TRUE RELATIONSHIP
Monday, June 8, 2020
Feelings Of Daughter......
बेटी का अपनी माँ के लिए मेसेज.........
Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments)
📊 Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments) 📌 भूमिका: Aaj ke digital zamane me jab har koi mutual fu...

-
📝 ELSS Funds:- Tax + Investment (Tax-saving Mutual Funds Info) 🟢 ELSS Funds Kya Hote Hain? ELSS ka full form hai Equity Linked Saving...
-
Introduction:- Aaj ke time mein log apne paise ko sirf bank me rakhna nahi chahte — sab chahte hain ki unka paisa kaam kare, bade, aur un...
-
Title:- Compound Interest kya hota hai? (Simple se samjhaav aur Example) 🔹 Introduction Agar aap apne paise ko badhane ka sabse asaan aur...