Monday, April 17, 2023

Unconditional Love

सच्चा प्यार 

दुनिया की इस भीड़ में एक तू ही सच्चा लगता है, 
प्यारा है थोड़ा खड़ूस भी है मगर अपना लगता है। 

आज तक ऐसा प्यार किसीने किया नहीं, जैसा वो मुझसे करता है,
बेवजह, बिना किसी उम्मीद के मेरे लिए सब करता है। 

मुझे मेरी गलतियों पे डांटता है और उनसे सिखके आगे बढ़ने की सलाह देता है, 
लोगो से मुझे मेरे आत्मसम्मान और हक़ के लिए लड़ना सिखाता है,
वो मेरी कमजोरी नहीं मेरी ताकत बनता है। 
 
मेरे भविष्य के लिए मुझसे ज्यादा उसको फिक्र रहती है 
मेरे लिए जो बेहतर हो वो करने की कोशिश करता है। 

मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करता है 
क्या कहु उसके बारे में वो मेरा मेरे पापा जितना ख्याल रखता है। 

मैं शुक्रगुज़ार हूँ ईश्वर कि उसने मुझे इतने अच्छे इन्सान से मिलवाया 
वरना ऐसा इन्सान हर किसी को कहाँ मिलता है। 





Saturday, July 9, 2022

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़


कैसे कहूं कि तुझसे कितना ........ मुझे 

अब इस खाली जगह में क्या लिखू अब तू ही बता दे मुझे। . ?

इश्क लिखूं मोहब्बत लिखूं , दोस्ती लिखूं या प्यार लिंखूं या लिखू दीवानगी 

तू जो नाम  देगा इस रिश्ते को वो मंज़ूर होगा मुझे 

हालातों का मारा और लोगो का सताया हुआ दिल है तेरा,,

एक बार भरोसा करके दिल अपना सौंपकर राज़दार बना ले मुझे 

वादा करते है कभी  निराश नहीं करेंगे 

खुद भी टूट गए तो भी जोड़े रखेंगे तुझे।।।।

ये रिश्ता जुड़ा है तो आखरी साँस तक रहेगा,

न भी मिल पाया कोई नाम तो भी कसूरवार नहीं समझेंगे तुझे।।। 

अजनबी रिश्ता

अजनबी  रिश्ता  




पता नहीं कोई हमारी लाइफ में इतना खाश कैसे हो जाता है 
उसकी मुस्कराहट से हमारा दिल खुश हो जाता है और उसकी उदाशी हमें बेचैन कर देती है 
कुछ खाश रिश्ता नहीं होता उससे हमारा फिर भी वो बहुत अपना सा लगता है 
उसकी हर छोटी छोटी ख्वाइशों का ख्याल हमें रहने लगता है 
हम कितने भी लापरवाह क्यों न  हों उसका ख्याल हमे अच्छे से होता है
उसकी मौजूदगी हममे एक ताज़गी सी ला देती है 
और न देखें उनको हमारी आखें तो दिल बेचैन सा हो जाता है 
हाय ये  अजनबी सा रिश्ता बहुत प्यारा सा लगता है 
इसका अहसास हमारे जीवन में घुलकर दिल को एक राह्त पहुंचता है 
फिर दिल उससे हमेशा जुड़े रहना चाहता है......... 


Special lines for Someone Special

टैग अन्य स्पेशल persion  इन योर लाइफ 


 जब देखती है आपकी नज़रें मुझे, 

अंदर एक हलचल सी होती है .....

आपका नाम सुनते ही चेहरे पर, 

एक खिली खिली सी स्माइल आ जाती है.......  

लाख कोशिश करूँ आपको नज़र अंदाज करने की,, 

 लेकिन  मेरी नज़रें सिर्फ आप पे टिकी होती है। .. 

ये जो भी है कुछ दिन का अट्रैक्शन है या

आपसे कोई स्पेशल कनेक्शन है नहीं पता, 

पर जो भी है बेहिसाब सा है , 

और आप जब भी आस पास होते है न तो दिल में एक अलग ही खुशी होती है.....  

Romantic Shayri

१) आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती 

उसे देख के  ही दिल में राहत हो जाती है 

कैसे भूल सकता है कोई किसीको,

जब किसीको किसी की आदत हो जाती है 

मोहब्बत कुछ इस कदर हो जाती है उससे, 

कि रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है।  


२ ) इश्क तो मेरा महफूज़ है तुझमे...... 

जिस्म अलग है पर रूह है तुझमे। ...... 

यादें और शमा भरी है इस दिल में 

बस तू है........ तू है .... और सिर्फ तू ही मुझमें  

Tuesday, February 16, 2021

dil toote to har nahin manni chaiye...

जब कोई दिल तोड़ता है तो........

 

क्या हुआ अगर किसी ने तेरा दिल तोड़ा  है। 

दिल ही टूटा है न तुझे कहाँ तोडा है ,

तो तु क्या थोड़ी टूटी हुयी सी , थोड़ी ही सही लेकिन सच्ची सी स्माइल के साथ ,

उन लोगो के लिए नई जी सकती जिन्होंने तुझसे रिश्ता जोड़ा है। 

हाँ माना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन तो नहीं है न, 

इतना सब होने के बाद भी, तू नहीं टूटी है, 

शायद तेरी किस्मत में कुछ अच्छा ही होने वाला होगा तभी तो खुदा ने जिन्दा छोड़ा है। 

तू हर बार सारी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ी है , 

तो  उस एक शक्स वजह से हार मान जाएगी जिसने तुझे कहीं का नहीं छोड़ा है। 

उस हर रिश्ते के लिए तुझे आगे बढ़ना होगा,

जिसने बचपन से तेरा हौसला बढ़ाया है और हर मुश्किल में तुझसे रिश्ता बनाये रखा है।

Tuesday, November 3, 2020

तू आज की वीरबाला है

                              नारी जीवन 

मैंने खुद से कुछ लिखने की कोशिश की है कोई ग़लतीहुई हो तोमाफी चाहती हूँ.........

माँ की कोख से लेकर कब्र तक का ये तेरा संघर्ष कितना निराला है। 

लेकिन तू आज की अबला नहीं तू आज की वीरबाला है। 

जन्म लिया बड़ी हुयी नाम पिता का ऊँचा किया 

लेकिन जब वक्त आया हक़ का तो बेटे को हक़दार किया। 

फिर भी बिना हक़ के तूने दो घरों का मान बढ़ाया है... 

तू आज की अबला नहीं तू आज की वीरबाला है। 

बेटी बनी , बहन बनी, और बनी तू मासी,

और वक्त आया तो बीवी बनी , बहु बनी ,माँ बनी और बनी दादी नानी। 

बेटी से नानी तक का तेरा ये सफर कितना निराला होता है,

लेकिन जब बात आती है खुद की ख़ुशी की तो हर रिश्ता खोखला होता है। 

हर किसी की ख़ुशी में ग़म में तू सरिक हुयी हर किसीको मुसीबतों से बचाया है, 

लेकिन तेरी ख़ुशी , और ग़म और मुसीबतों का हर किसी ने फायदा उठाया है। 

लेकिन तू निडर होकर आगे बढ़ी और हर मुसीबत को पछाड़ा है ,

क्यूंकि तू अबला नहीं आज की वीरबाला है। ...

Thursday, October 15, 2020

नारी जीवन

 नारी जीवन 

आज फिर से मैं तन्हा हूँ ,

आज फिर से ये दिल हताश है ???

पता नहीं क्यों. . ???

शायद आज किसी ने कुछ बोला नहीं ,

इसलिए दिल उदाश है। .... 

जो मेरे अपने हैं उन्हें मेरी फिक्र है ,

जिन्हें मैं अपना मानकर आयी हूँ वो उनके अपनों में खुश हैं। 

ये अपने और बेगाने का चक्कर पता नहीं कहाँ से आया ,,

यदि आया है तो इसमें भी होगा कुछ नया। 

मेरे अपने सोचते हैं कि वो अपने घर में अपनों के साथ खुश है,

और मैं अभी तक पता लगाने में असमर्थ हूँ कि कौन बेगाने और कौन अपने खास हैं। 

नारी जीवन भी बड़ा अजीब है , 

खुश नहीं भी हो तो भी माँ पूछे तो बोलना पड़ता है  ....... 

माँ मेरा जीवन बहुत खुशहाल है...... 


 

Great Motivation for Us......

 कम बोलो ज्यादा करो........ 

 ये दुनिया बहुत अजीब है बुरा करो तो भी बात बनाती है और अच्छा करो तो भी बात  बनाती है। 

इसलिए करो वही जो बात आपके मन  को भाति है। 

इन  दुनियां वालों की चिंता में अपना कीमती समय न गवाना,

क्यूंकि ये तो आपकी बुराई करने के लिए हमेशा आपके साथ ही है। 

लेकिन ये वक्त हमेशा साथ नहीं रहेगा ,

हर समय के हर पल का एक सही उपयोग कर , दुनियां को दिखा कि तू क्या है। 

तेरी औकात क्या है और तू कितनी सुपर है। 

तेरी बराबरी  यहां कोई नहीं कर सकता , 

तू अपने विचारों को सही मायने दे , अपन अंदर की आग को सहीं कामो में जला। 

क्या हुआ अगर तुझे कुछ भी परफेक्ट नहीं मिला ,तू अपनी  कोशिशों से सब कुछ परफेक्ट बना। 

क्यूंकि लोग ये याद नहीं रखेंगे कि उन्होंने क्या किया , लेकिन ये जरूर याद रखेंगे कि तूने क्या किया। 

लोगों को ये याद न दिला कि उन्होंने तेरे साथ क्या किया , खुद को इतना मजबूत बनाके साबित कर की क्या करना था और क्या किया। .. 

अपने अंदर जो गुस्सा है उसे शांत कर ,

और खुद को एक नयी दिशा दे सब कुछ भूलकर। 

कब तक रोती  रहेगी कि तेरे साथ गलत हुआ , ये वक्त निकलता जा रहा है तू  कुछ  तो अलग  कर। 

तू सब कुछ कर  सकती है क्यूंकि तेरे जितनी ताकत किसी में नहीं है।.. 



Real Life .....

 ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती नहीं

 

 

 ज़िंदगी जैसी दिखाई देती है वैसी होती तो नहीं हैं ।

बहुत सी बांधाओ और  तकलीफों  को पार करके इन्सान खुद को तरासता है। 

और इसमें भागिदार होते हैं वो लोग , जो बार बार हमे निचे गिराते हैं। 

लेकिन वो क्या जाने की कामयाब ज़िंदगी के पीछे पहला हक़ तो उनका ही होता है। 

फिर भी ,   हमे उनकी  बातों से तकलीफ तो होती ही है,,,

क्यूंकि उनमे अपने ही तो शामिल  होते हैं। 

लेकिन  मंज़िल पाना है  बातों को सुनकर आगे बढ़ना होता है। 

क्यूंकि जब हम कामयाब होते हैं तो पहला सज़दा उन अपनों का ही तो होता है। 

ज़िंदगी बहुत हसींन  है दोस्तों, 

प्यार से जियोगे तो आसान होगी और नफरत से  जियोगे तो जीना मुश्किल हो जाता है।


 

 

 

 

Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments)

  📊 Apne Portfolio Kaise Track Karein? (Tools & Apps to Manage Investments) 📌 भूमिका: Aaj ke digital zamane me jab har koi mutual fu...